रुद्रपुर” आदर्श कॉलोनी गोलीकांड का फरार आरोपी आगाज गिरफ्तार, पुलिस को एक महीने बाद मिली सफलता

रुद्रपुर। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आदर्श कॉलोनी में बीते महीने देवी मंदिर के पास हुई मारपीट और फायरिंग की घटना में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान आकाश उर्फ आगाज पुत्र नन्हे, निवासी वार्ड नंबर 17, ईदगाह, खेड़ा के रूप में हुई है।
आदर्श कॉलोनी चौकी इंचार्ज होशियार सिंह ने जानकारी दी कि बीते महीने दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद अमल और आकाश नाम के दो युवकों ने तमंचे से फायरिंग की थी। इस मामले में पुलिस ने पहले ही अमल को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से तमंचा बरामद कर लिया था और उसे जेल भेज दिया गया था।
घटना के बाद से ही फरार चल रहे आकाश की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही थी। आखिरकार आदर्श कॉलोनी पुलिस को सफलता मिली और आरोपी आकाश को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
पुलिस का कहना है कि इलाके में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसी घटनाओं में शामिल अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।