Breaking News

*Rudrapur” राम मनोहर लोहिया मार्केट के उजड़े व्यापारियों के चेहरे पर लौटी मुस्कान, सीएम धामी और प्रदेश मंत्री शर्मा का व्यापारियों ने जताया आभार…*

Share

बीते साल रुद्रपुर में जी 20 के लिए कई व्यापारियों को उजाड़ा गया था, क्योंकि जहां पर व्यापारियों की दुकानें थी वह जगह सरकारी थी, जिस वजह से अतिक्रमण को वहां से हटाया गया, बता दें की उजाड़े गए व्यापारियों को पुनर्वासित किये जाने के लिए भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा था आखिरकार उनका प्रयास रंग लाया, बता दें की रुद्रपुर के उजाड़ें गए व्यापारियों को पुनर्वासित किया जाएगा, जिसका एलान खुद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया है….

रोडवेज के सामने स्थित राम मनोहर लोहिया मार्केट से उजाड़े गये व्यापारियों को पुनर्वासित किये जाने के लिए भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा द्वारा किये जा रहे प्रयास आखिरकार रंग लाये हैं। विकास शर्मा के प्रयासों से सीएम धामी ने गांधी पार्क में आयोजित कार्यक्रम में मंच से उजाड़े गये दुकानदारों को पुनर्वासित करने का ऐलान किया।

बता दें जी 20 समिट के दौरान सड़क चौड़ीकरण की जद में आ रही राम मनोहर लोहिया मार्केट की दुकानों को प्रशासन ने हटा दिया था। जिससे सैकड़ों लोगों के सामने भरण पोषण का संकट खड़ा गया। कई व्यापारी अभी तक अपना कारोबार शुरू नहीं कर पाये हैं। व्यापारियों को पुनर्वासित करने के लिए भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा कई बार अधिकारियों के साथ ही सीएम पुष्कर सिंह धामी से वार्ता कर चुके थे। बीते दिनों भी विकास शर्मा ने निर्माणाधीन वेंडिंग जोन का निरीक्षण कर इस सम्बंध में पुनः जिलाधिकारी के साथ ही मुख्यमंत्री से वार्ता की थी। आज सीएम धामी के गांधी पार्क में आयोजित कार्यक्रम में पधारने पर विकास शर्मा ने पुनः व्यापारियों की समस्या से अवगत कराया। जिसके बाद सीएम धामी ने विकास शर्मा की मांग को गंभीरता से लेते हुए जल्द ही उजाड़े गये व्यापारियों को पुनर्वासित करने की घोषणा की।

भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने सीएम की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि जिस तरह सीएम धामी ने अपने अन्य वायदों को पूरा किया है उसी तरह सीएम धामी का यह वायदा भी जल्द ही पूरा होगा और व्यापारियों को वेडिंग जोन में दुकानें आवंटित की जायेंगी।


Share