Breaking News

ऊधमसिंह नगर: जमीनी विवाद में पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी

Share

रुद्रपुर। ऊधमसिंह नगर जिले में आज डबल मर्डर की वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया। जमीनी विवाद के चलते दो सगे भाइयों पर एक व्यक्ति और उसके बेटे की गोली मारकर हत्या करने का आरोप है।

जानकारी के मुताबिक, दोनों पक्षों के बीच बैंक से नीलाम हुई एक दुकान को लेकर पुराना विवाद चल रहा था। रविवार को विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर आरोपित भाइयों ने चार राउंड फायरिंग की, जिसमें दो गोलियां सीधे पिता-पुत्र को लगीं। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी समेत पुलिस के तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने दोनों आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है और पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

इलाके में भारी तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले में जल्द गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है।

Rajeev Chawla


Share