

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उत्तर प्रदेश के जालौन के कुठोद थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डॉक्टर ने 4 साल बच्चे के इलाज के लिए हैरत करने वाली विधि का इस्तेमाल माता पिता के सामने कर डाला , अस्पताल में बच्चे का इलाज डॉक्टर ने सिगरेट पिलाने के साथ जली हुई सिगरेट का धुंआ अंदर खींचने को कहा , इस पूरे प्रकरण का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है हालांकि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एनडी शर्मा को जब इसकी जानकारी हुई तो संबंधित डॉक्टर को पीएचसी से हटा कर जांच बैठा दी गई है
जानकारी के अनुसार, कुठोद क्षेत्र के रहने वाले दंपति अपना इलाज कराने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुठौंद आया था। उनके साथ उनका 4 साल का बच्चा भी था। दंपती बच्चे को अस्पताल की बेंच पर बिठाकर डॉक्टर के पास चले गए।
तभी वहां से गुजर रहे डॉक्टर सुरेश चंद्र ने बच्चे से बात करना शुरू कर दिया। बच्चे ने बताया कि उसे जुकाम है। डॉक्टर ने अपनी जेब सिगरेट निकालकर बच्चे को थमा दिया। कहा कि इसे पीने से जुकाम ठीक हो जाएगा। नासमझ बच्चा भी सिगरेट पीने के लिए राजी हो गया।
वीडियो में देखा जा सकता है कि डॉक्टर बच्चे को सिगरेट देता है और लाइटर से उसकी सिगरेट जलाता है। साथ ही उसे किस तरीके से सिगरेट पीना है, यह भी बताता है। कहता है ऐसे फूंको, हम जला रहे हैं। फेंकना नहीं है। खींचो… अंदर खींचो यार। ऐसे देखो, हम बता रहे हैं। अंदर की तरफ खींचना है।
सीएमओ डॉक्टर नरेंद्र देव शर्मा ने बताया, वीडियो वायरल होने के बाद उन्होंने मामले की जांच एसीएमओ को दी है। जांच आने के बाद शासन को इसकी रिपोर्ट भेजी जाएगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।