Breaking News

नवरात्रि के दौरान युवती को वेज की जगह दी गई चिकन बिरयानी, रेस्टोरेंट संचालक हिरासत में।

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- ग्रेटर नोएडा वेस्ट से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ नवरात्रि जैसे पवित्र दिनों में एक युवती को वेज बिरयानी की जगह चिकन बिरयानी खिला दी गई। इस घटना के बाद युवती ने फूट-फूट कर रोते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।

घटना ग्रेटर नोएडा वेस्ट की बताई जा रही है, जहाँ छाया शर्मा नाम की एक युवती ने ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप स्विग्गी के माध्यम से आम्रपाली लेजर पार्क सोसाइटी के पास स्थित ‘लखनवी कबाब पराठा’ रेस्टोरेंट से वेज बिरयानी का ऑर्डर किया था। लेकिन डिलीवरी में उसे गलती से चिकन बिरयानी दे दी गई।

युवती को इस गलती का पता तब चला जब वह दो चम्मच खा चुकी थी। नवरात्रि के पावन अवसर पर मांसाहारी भोजन करने से वह काफी आहत हो गई। इस दर्द और गुस्से में उसने एक भावुक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें उसने रेस्टोरेंट और डिलीवरी ऐप पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

युवती का कहना है कि यह गलती जानबूझकर की गई है। जब उसने रेस्टोरेंट से संपर्क करने की कोशिश की, तो किसी ने फोन तक नहीं उठाया। उसने ऑर्डर का स्क्रीनशॉट भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

सेंट्रल नोएडा के डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि इस मामले का वीडियो संज्ञान में आया है और तुरंत कार्रवाई करते हुए रेस्टोरेंट संचालक को हिरासत में ले लिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।

नवरात्रि जैसे धार्मिक अवसर पर ऐसी लापरवाही न सिर्फ भावनाओं को ठेस पहुँचाती है, बल्कि कानूनन भी गंभीर अपराध बन सकती है। पुलिस की कार्रवाई जारी है, आगे देखना होगा कि जिम्मेदारों पर क्या सख्त कदम उठाए जाते हैं।


Share