देहरादून:- लोकसभा चुनाव के आते ही भाजपा 400 पार के नारे को मजबूत बनाने के लिए एक एक पार्टी से दूर हुए कार्यकर्ता को साधने मे जुटी है वही बीते 2019 के लोकसभा चुनाव मे भी अपनी अहम भूमिका निभाने वाले पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओ पर भी भाजपा की पूरी नज़र है.
पिछले लोकसभा चुनाव मे अपनी 100% जिम्मेदारी निभाने वाले प्रमोद मित्तल देहरादून बीजेपी मुख्यालय पहुचे जहां उनकी मुलाकात प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, प्रदेश संगठन महामंत्री अजेय कुमार समेत प्रदेश के पदाधिकारियों से हुई, जहां मित्तल ने सभी से आशीर्वाद लिया और लोकसभा चुनाव के गुणा-गणित पर भी चर्चा की. जिसके बाद जिला प्रभारी पुष्कर काला ने प्रमोद मित्तल को पटका पहनाकर भाजपा की पुनः सदस्यता दिलाई……प्रमोद मित्तल ने भहजप ने दूरी बना ली थी …2022 के विधानसभा चुनाव मे राजकुमार ठुकराल का टिकट कटने के बाद ठुकराल भहजप से बागी होकर निर्दलीय रुद्रपुर सीट से चुनावी रण में कूद गए थे. उस समय राजकुमार ठुकराल के नामांकन पत्र भरने से लेकर अन्य जिम्मेदरियो को भी प्रमोद मित्तल ने निभाया था और रोजाना होने वाली राजकुमार ठुकराल की प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी प्रमोद मित्तल दिखाई देते थे.
लेकिन अब लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र फिर मित्तल भाजपा में शामिल हो गए है. उन्होंने बताया इस चुनाव मे उन्हें जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी उसका वो ईमानदारी से निभाएंगे.