बीते दिनों ख़बर पड़ताल द्वारा खबर चलाई गई थी जिसमे देहरादून से आई प्रचार सामग्री को कबाड़ की दुकान में पाया गया था, बता दें की सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा आम जनता को वितरित करने के लिए छापे गए 2024 के कैलेंडर कबाड़ी को बेचे जाने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिला सूचना अधिकारी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस इस मामले में आरोपी वाहन चालक व उसमें सवार लोगों की तलाश कर रही है।
जिला सूचना अधिकारी ऊधमसिंह नगर गोविंद सिंह बिष्ट ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग देहरादून से उत्तराखंड सरकार द्वारा प्रचार-प्रसार के लिए प्रकाशित कैलेंडर वर्ष 2024 जनसामान्य को वितरित कराने के लिए जनपदों में वाहनों से भेजे गए थे। जिनके द्वारा ऐ कैलेंडर जनसामान्य को वितरित न कर झनकट में कबाड़ी को बेचकर अमानत में खयानत की गई है। पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ धारा 407 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।