Breaking News

होली पर प्रेमिका से मिलने गया प्रेमी पकड़ा, गांववालों ने रातोंरात करा दी शादी!

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:– एक युवक अपनी प्रेमिका को रंग लगाने पहुंचा था। गांववालों को जब इसकी भनक लगी तो उन्होंने प्रेमी को पकड़ लिया। इसके बाद देर रात गांव के शिव मंदिर में शादी की तैयारियां शुरू हो गईं। देखते ही देखते मंदिर में शहनाई बजने लगी, मंगल गीत गूंज उठे और शादी की रस्में पूरी की गईं।

पटना: बिहार की राजधानी पटना से एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां होली की रात प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक की गांववालों ने जबरन शादी करवा दी।

घटना नौबतपुर के अमरपुरा गांव की है, जहां एक युवक अपनी प्रेमिका को रंग लगाने और मिलने पहुंचा था। इसी दौरान ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और देर रात गांव के शिव मंदिर में शादी करवा दी। देखते ही देखते मंदिर में शहनाई गूंजने लगी और महिलाओं ने मंगल गीत गाने शुरू कर दिए।

सूत्रों के मुताबिक, दोनों के बीच पिछले एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था, और वे अक्सर चोरी-छिपे मिला करते थे। होली की रात पकड़े जाने के बाद गांववालों ने प्रेमी को भागने का मौका नहीं दिया और तुरंत शादी करवा दी।

इस अनोखी शादी को देखने के लिए देर रात तक गांव के लोग मंदिर में जमा रहे। महिलाओं और परिवारजनों ने रस्मों को खुशी-खुशी निभाया। अब यह प्रेम कहानी गांव में चर्चा का विषय बन गई है।

 

Khabar Padtal Bureau


Share