
ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- रूद्रपुर के बगवाड़ा चौकी इलाके की रहने वाली एक महिला के खाते से यूपीआई के माध्यम से हजारों रुपये निकाले जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार बगवाड़ा चौकी इलाके की रहने वाली अंजू शर्मा ने बताया कि उसका खाता जनता इंटर कॉलेज के समीप स्थित पीएनबी बैंक में है। तीन जुलाई 2024 को मोबाइल पर यूपी आई के माध्यम से 47601 रुपये निकासी का मैसेज आता है,जबकि उसके द्वारा कोई भी यूपीआई से भुगतान नहीं किया गया। जब यूपीआई करने वाले स्थान पर पहुंची और खोजबीन की,लेकिन आरोपी का कोई सुराग नहीं लगा। पीड़िता ने चौकी पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया है।