
ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उधम सिंह नगर पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने साइबर ठग गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 9 लाख 80 हजार रुपये नकद और दो तमंचे बरामद किए हैं। पूछताछ में आरोपियों ने गिरोह से जुड़े कई अन्य नामों का खुलासा किया है, जिनकी जांच जारी है।
ऐसे हुई कार्रवाई
शुक्रवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि दो व्यक्ति एक कार में भारी रकम और अवैध असलहे के साथ काशीपुर क्षेत्र में आ रहे हैं। सूचना के आधार पर काशीपुर कोतवाली पुलिस और एसओजी की टीम ने लक्ष्मीपुर पट्टी तिराहे के पास डिजायन सेंटर के सामने घेराबंदी कर कार को रोका और तलाशी ली।
बरामदगी और पूछताछ में खुलासे
तलाशी में पुलिस को कार से 9 लाख 80 हजार रुपये नकद और दो तमंचे बरामद हुए। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम दाउद (निवासी चांद मस्जिद, जसपुर, ऊधम सिंह नगर) और तरुण भारद्वाज (निवासी नत्था सिंह, जसपुर, ऊधम सिंह नगर) बताए।
आरोपियों ने कबूल किया कि बरामद नकदी साइबर ठगी से हासिल की गई थी। वे अलग-अलग फर्म और लोगों के बैंक खातों में रकम ट्रांसफर करवाकर, उन्हें कुछ कमीशन देकर शेष रकम अपने पास रखते थे। पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने हाल ही में दिलशाद (निवासी ढेला बस्ती) के खाते में 9.90 लाख रुपये जमा कराए थे, जिसमें से 9.80 लाख निकालकर वे आगे देने जा रहे थे।
पुलिस की आगे की कार्रवाई
पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है और आरोपियों से मिले सुरागों के आधार पर जांच कर रही है। दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।