
ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- ऊधमसिंह नगर जिले के किच्छा में पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) कार्यालय के बाहर आज विधायक तिलकराज बेहड़ ने अपने समर्थकों के साथ सांकेतिक धरना दिया। उन्होंने किच्छा कोतवाल को हटाने की मांग करते हुए पुलिस प्रशासन पर अन्याय करने का आरोप लगाया।
विधायक बेहड़ ने कहा, “हम अन्याय के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। यह लड़ाई सिर्फ एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि हर उस नागरिक की है जो न्याय चाहता है।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जब तक न्याय नहीं मिलता, तब तक यह संघर्ष जारी रहेगा। धरने में बड़ी संख्या में उनके समर्थक मौजूद रहे, जिन्होंने एक स्वर में न्याय की मांग की और प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई।
बता दें कि आज पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली के खिलाफ कांग्रेस विधायक तिलकराज बेहड़ का विरोध जारी है। शनिवार को उन्होंने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ नई मंडी स्थित पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) कार्यालय के सामने दरी बिछाकर सांकेतिक धरना दिया।
इससे पहले, गुरुवार को बेहड़ ने महाराणा प्रताप चौक पर किच्छा कोतवाल धीरेंद्र कुमार का पुतला फूंका था। दरअसल, भाजपा नेता गफ्फार खान की तहरीर पर पुलिस ने कांग्रेस नेता सरवारयार खान को जबरन कोतवाली लाकर पूछताछ की थी, जिसके विरोध में बेहड़ ने कोतवाली में धरना दिया और कोतवाल को हटाने की मांग उठाई, धरने के दौरान विधायक बेहड़ ने कहा, “किच्छा पुलिस निरंकुश हो चुकी है। आम जनता के साथ अन्याय किया जा रहा है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जब तक कोतवाल को नहीं हटाया जाता, हमारा आंदोलन जारी रहेगा।, धरने में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शन के कारण इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।
साक्षी सक्सेना/ संवाददाता/ ख़बर पड़ताल