Breaking News

*”शादी की खुशियां मातम में बदली” तेज रफ्तार कार काल बनकर आई और छीन ली युवक की जिंदगी।*

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- ऊधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर में शादी का कार्ड बांटने निकले बाइक सवार युवक लक्की देव (24) की अज्ञात कार की टक्कर से दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही परिवार में मातम पसर गया।

शादी से पहले मौत का सदमा

नेताजी सुभाष कॉलोनी निवासी लक्की देव सिडकुल की एक कंपनी में काम करता था। उसकी 1 मार्च को शादी तय थी और परिवार शादी की तैयारियों में जुटा था। बुधवार देर शाम लक्की शादी का कार्ड बांटने निकला था, तभी अटरिया रोड पर शक्ति विहार मोड़ के पास अज्ञात कार ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

परिवार में छाया मातम

गंभीर रूप से घायल लक्की को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक चार भाइयों और दो बहनों में दूसरे नंबर पर था। शादी की खुशियों में जुटा परिवार इस हादसे से सदमे में है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।

 

Khabar Padtal Bureau


Share