Breaking News

“नेशनल हाईवे पर मौत की रफ्तार! तेज़ रफ्तार बोलेरो की टक्कर से 12 वर्षीय बच्ची की दर्दनाक मौत”

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:– नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार बोलेरो की टक्कर से 12 वर्षीय बच्ची की मौत।

रामनगर: नैनीताल जिले में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला नेशनल हाईवे 309 रामनगर-काशीपुर मार्ग का है, जहां 12 वर्षीय लड़की को तेज रफ्तार बोलेरो वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी चालक वाहन समेत फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए कुछ दूरी पर ही उसे गिरफ्तार कर लिया।

मृतक बच्ची की पहचान साक्षी (12 वर्ष) के रूप में हुई है, जो अपने दादा के साथ दवाई लेने के लिए पीरूमदारा जा रही थी। दोनों टांडा चौराहे पर टेंपो का इंतजार कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार बोलेरो ने बच्ची को टक्कर मार दी। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बच्ची के पिता त्रिलोक ने बताया कि सड़क पर लापरवाही से वाहन चलाने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे मासूमों की जान जा रही है। उन्होंने प्रशासन से आरोपी चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

वहीं, पुलिस ने बोलेरो वाहन को जब्त कर लिया है और चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि पिछले छह महीनों में रामनगर और आसपास के क्षेत्रों में सड़क हादसों में 30 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है, जिससे लोगों में डर और आक्रोश बढ़ता जा रहा है।


Share