Breaking News

“फेसबुक लाइव में एसएसपी को धमकी देना पड़ा भारी, खानपुर विधायक उमेश कुमार पर केस दर्ज।

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:– खानपुर विधायक उमेश कुमार द्वारा फेसबुक लाइव के जरिए हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल को धमकी देने का मामला गंभीर रूप ले चुका है। पुलिस ने विधायक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 224 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हरिद्वार: खानपुर विधायक उमेश कुमार को सोशल मीडिया पर लाइव आकर एसएसपी हरिद्वार को धमकी देना भारी पड़ गया। रुड़की सिविल लाइन कोतवाली में तैनात अपर उपनिरीक्षक पुष्कर सिंह चौहान की तहरीर पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

मामला 26 जनवरी का है जब खानपुर के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और उनके समर्थकों ने विधायक उमेश कुमार के रुड़की कैंप कार्यालय में तोड़फोड़ और फायरिंग की थी। इस हिंसक झड़प में कई लोग घायल हो गए थे, जिसके बाद पुलिस ने कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन समेत चार समर्थकों को गिरफ्तार कर रोशनाबाद जेल भेज दिया था, इस घटना के बाद पुलिस ने विधायक उमेश कुमार को भी गिरफ्तार किया, हालांकि उन्हें कोर्ट से जमानत मिल गई।

सोशल मीडिया पर विवादास्पद बयान:

29 जनवरी को फेसबुक लाइव के दौरान विधायक उमेश कुमार ने एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल को चेतावनी देते हुए कहा—

“पहले भी चेतावनी दी थी मैंने… डोबाल जी, फिर आपसे कह रहा हूं, इस प्रकार की कार्यवाही न करें… अगर मेरे इतना सहयोग करने के बावजूद आप मुझे परेशान करने की कोशिश करेंगे, तो यह सही नहीं होगा। हम लड़ने वाले लोग हैं, हम झुकने वाले नहीं हैं।”

उनके इस बयान के बाद पुलिस ने इसे धमकी माना और उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

पुलिस का बयान:

एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने कहा, “सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर पुलिस को धमकी देने के मामले में केस दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है।”

विधायक उमेश कुमार का पक्ष:

मामला दर्ज होने के बाद उमेश कुमार ने सफाई दी, “मैंने कुछ भी गलत नहीं कहा है। मैं एक विधायक हूं और अधिकारियों से संवाद करना मेरा अधिकार है। सही और गलत की जानकारी देना मेरा कर्तव्य है। जनता का प्रतिनिधि होने के नाते, मैं अपनी बात रखूंगा।”

इस पूरे घटनाक्रम ने हरिद्वार जिले की राजनीति में हलचल मचा दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, जबकि विधायक उमेश कुमार इसे प्रशासन की कार्रवाई के खिलाफ आवाज उठाने का मामला बता रहे हैं। आगे की कार्रवाई पर सभी की नजरें टिकी हैं।


Share