Breaking News

“रोडवेज बस में जहरखुरानों का कहर: चंडीगढ़ से खटीमा लौट रहे युवक को लूटा, टनकपुर में बेहोश मिला!”

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- चंडीगढ़ से खटीमा आ रहे युवक को जहरखुरानों ने निशाना बनाया। नशा खिलाकर उसका मोबाइल, बैग और नकदी लूट ली। युवक टनकपुर में बेहोशी की हालत में मिला, परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया।

मुंडेली निवासी अमर सिंह, जो चंडीगढ़ के एक होटल में काम करता है, मंगलवार को रोडवेज बस से खटीमा लौट रहा था। उसे नगला तराई में अपने मामा के पुत्र की शादी में शामिल होना था। बुधवार सुबह करीब 5 बजे खटीमा पहुंचने की उम्मीद थी, लेकिन वह तय समय पर नहीं पहुंचा।

परिजनों ने जब चंडीगढ़ में उसके साथी से संपर्क किया तो पता चला कि अमर सिंह से आखिरी बार रात 1:30 बजे बात हुई थी, जब वह हरिद्वार पहुंचा था। परिजनों ने रोडवेज बस चालक से संपर्क किया, जिसने बताया कि अमर सिंह को बनबसा-टनकपुर के बीच उतार दिया गया था।

बाद में टनकपुर पुलिस ने सूचना दी कि युवक बेहोशी की हालत में मिला है। परिजन तुरंत उसे खटीमा उप जिला अस्पताल ले गए। अमर सिंह के बैग, मोबाइल और करीब 3,000 रुपये जहरखुरानों ने लूट लिए, जबकि उसका एक बैग बस में ही रह गया।

पुलिस जांच जारी:

परिजनों की सूचना पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। यात्रियों को ऐसे मामलों से सतर्क रहने की सलाह दी गई है।


Share