Breaking News

रुद्रपुर-किच्छा में सड़क हादसों का काला सोमवार, दो युवकों की दर्दनाक मौत

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर और किच्छा में सोमवार 2 युवकों के लिए काल बनकर आया जहां सुबह किच्छा और रुद्रपुर में हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो युवकों की मौत हो गई।

बताते चलें कि पहला हादसा रुद्रपुर के किच्छा बाईपास पर हुआ, जहां एक बस ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में रमपुरा निवासी कार चालक आकाश कोली की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

वहीं, दूसरा हादसा किच्छा के हल्द्वानी रोड पर हुआ, जिसमें शांतिपुरी निवासी एक युवक की जान चली गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इन हादसों से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

 

रिपोर्ट:- साक्षी सक्सेना 


Share