Breaking News

चारधाम यात्रा 30 अप्रैल से शुरू, मई माह की इस तारीख को खुलेंगे बदरीनाथ के कपाट, श्रद्धालुओं में उत्साह!

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- इस साल पवित्र चारधाम यात्रा का शुभारंभ 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के दिन होगा. आज वसंत पंचमी के अवसर पर टिहरी के नरेंद्रनगर राज दरबार में बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित की गई. श्रद्धालुओं के लिए बदरीनाथ मंदिर 4 मई को प्रातः 6 बजे खोल दिया जाएगा.

चारधाम यात्रा की तैयारियां जोरों पर हैं और इस बार भी यह यात्रा धार्मिक परंपराओं के अनुसार शुरू होगी. अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही यात्रा का विधिवत शुभारंभ होगा.

बदरीनाथ धाम के कपाट 4 मई को खुलेंगे

टिहरी के नरेंद्रनगर राजदरबार में आज धार्मिक विधि-विधान और पंचांग गणना के बाद बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित की गई. इसके साथ ही, 22 अप्रैल को गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा शुरू होगी और इस दिन तिलों का तेल पिरोने की परंपरा निभाई जाएगी.

केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि 26 फरवरी को होगी घोषित

महाशिवरात्रि के अवसर पर 26 फरवरी को ओंकारेश्वर मंदिर, ऊखीमठ में पंचांग गणना के बाद केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय की जाएगी.

गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया पर खुलेंगे

हिंदू नववर्ष पर गंगोत्री धाम के कपाट खुलने की तिथि की घोषणा गंगोत्री मंदिर समिति द्वारा की जाएगी. वहीं, यमुनोत्री मंदिर समिति यमुना जयंती के अवसर पर यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित करेगी.

अन्य केदार धामों की तिथि वैशाखी पर तय होगी

द्वितीय केदार मद्महेश्वर और तृतीय केदार तुंगनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि वैशाखी के अवसर पर तय की जाएगी, चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह है और सरकार ने भी इस पवित्र यात्रा को सुगम बनाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं.


Share