Breaking News

“ऊधमसिंह नगर में सड़क हादसा: शिक्षिका की मौत, पति घायल, परिवार में कोहराम”

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:– ऊधमसिंह नगर जिले के खटीमा के मेलाघाट मार्ग पर एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार शिक्षिका की मौत हो गई और उनके पति घायल हो गए। घटना से परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है।

त्रिदेव कॉलोनी पकड़िया निवासी 60 वर्षीय विद्या चौधरी, जो राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खटीमा में सहायक अध्यापिका थीं, शनिवार सुबह अपने पति चमनलाल चौधरी के साथ बाइक से स्कूल जा रही थीं। राजीव नगर के पास एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में विद्या चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गईं और अस्पताल ले जाते समय डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके पति चमनलाल घायल हो गए हैं और उनका इलाज चल रहा है।

घटना स्थल:

समाजसेवी आशीष कुमार और वरुण कुमार ने घायलों को तुरंत खटीमा उप जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने कार का नंबर ट्रेस कर चालक की पहचान कर ली है।

कार चालक की स्थिति:

झनकईया थाना अध्यक्ष देवेंद्र ने बताया कि कार चालक को मिर्गी के दौरे पड़ते थे। हादसे में चालक भी घायल हुआ है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि, परिजनों की ओर से अभी कोई तहरीर दर्ज नहीं कराई गई है।

परिवार में मातम:

शिक्षिका की मौत से परिवार में गहरा शोक है। उनकी एक बेटी का विवाह हो चुका है, जबकि दूसरी बेटी बैंगलोर में और बेटा विदेश में पढ़ाई कर रहा है। हादसे की खबर से परिजन सदमे में हैं, पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिजनों की तहरीर का इंतजार कर रही है। घटना ने सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार गाड़ियों पर लगाम लगाने की जरूरत को फिर से उजागर किया है।

Khabar Padtal Bureau


Share