Breaking News

“900 नशे के कैप्सूल, पुलिस पर फायरिंग और मुठभेड़ में घायल तस्कर गिरफ्तार”

Share

नशा तस्कर और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई जिसमे आरोपी घायल हो गया, बता दें कि हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र में बीती रात पुलिस और नशा तस्कर के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में तस्कर के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने घटनास्थल पर पड़ताल की और आरोपी की कार से 900 से ज्यादा नशे के कैप्सूल, एक तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किए।

एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के अनुसार, पथरी थाना क्षेत्र के सुभाषगढ़ बूढ़ाहेड़ी गांव के पास पुलिस चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक सफेद कार को आते देख पुलिस ने रुकने का इशारा किया। कार सवार ने रुकने के बजाय पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे और आरोपी गाड़ी छोड़कर जंगल की ओर भागा।

पुलिस ने उसका पीछा किया, जिस दौरान आरोपी ने फिर फायरिंग की। जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह गिर पड़ा।

आरोपी की पहचान और बरामदगी:

पुलिस ने घायल आरोपी की पहचान बिट्टू, निवासी जटोला दामोदरपुर, थाना देवबंद, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश के रूप में की है। उसके खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने उसकी कार से 900 से ज्यादा नशे के कैप्सूल, तमंचा, खोखा और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

आगे की कार्रवाई:

पुलिस आरोपी के साथियों की तलाश में जुटी है। एसएसपी ने बताया कि नशे की दवाओं की डिलीवरी के दौरान यह कार्रवाई हुई। घायल आरोपी का इलाज जारी है।

 

Khabar Padtal Bureau


Share