Breaking News

8 लाख की चोरी का मामला”: कारोबारी की कार का शीशा तोड़ उड़ाए थे पैसे, बदमाश अभी भी फरार; पुलिस के हाथ खाली।

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- रुद्रपुर में सवा महीने पहले एक कारोबारी की कार का शीशा तोड़कर 8 लाख रुपये की चोरी करने वाले बदमाश अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। इस घटना को कुख्यात पश्चिम बंगाल के गवाला गैंग ने अंजाम दिया था, जिसे पुलिस चिह्नित कर चुकी है।

तीन दिसंबर को शिमला बहादुर रोड स्थित श्री राम बाजार में कार्यालय चलाने वाले विपिन त्यागी अपनी कार से विशाल मेगामार्ट स्थित एयरटेल ऑफिस गए थे। उन्होंने नैनीताल हाईवे के पास कार खड़ी की। इस दौरान उनके परिचित सुनील शर्मा और उनकी पत्नी ललिता ने आईसीआईसीआई बैंक से 8 लाख रुपये निकालकर उन्हें सौंपे।

विपिन ने रकम कार में रख दी और दोबारा एयरटेल ऑफिस चले गए। थोड़ी देर बाद लौटे तो कार का शीशा टूटा हुआ पाया और कार में रखे रुपये गायब थे।

पुलिस जांच और सीसीटीवी फुटेज

घटना के बाद पुलिस ने 150 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले। फुटेज में दो बाइकों पर चार संदिग्ध दिखे, लेकिन उन्होंने हेलमेट नहीं पहना था और बाइकों पर फर्जी नंबर प्लेट लगी थी, जिससे उनकी पहचान मुश्किल हो गई।

गवाला गैंग पर शक

पुलिस का मानना है कि यह वारदात पश्चिम बंगाल के कुख्यात गवाला गैंग ने अंजाम दी है। इस गैंग पर ऐसे ही अपराधों में शामिल होने का इतिहास रहा है। हालांकि, बदमाश अभी तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सके हैं।

पुलिस ने जनता से संदिग्धों की जानकारी देने की अपील की है और दावा किया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 


Share