Breaking News

“नकली वर्दी, असली जुर्म: फर्जी पुलिसवाला गिरफ्तार, सालों से रच रहा था धोखाधड़ी का खेल”

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उत्तराखंड के नैनीताल जिले की काठगोदाम पुलिस ने उत्तर प्रदेश पुलिस की वर्दी पहनकर फर्जी पुलिसवाला बनने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी पिछले एक साल से नकली वर्दी के सहारे इलाके में रौब जमाता था और अवैध गतिविधियों को अंजाम दे रहा था।

पुलिस जांच में हुआ खुलासा

जांच के दौरान पता चला कि आरोपी एक एजेंसी में काम करता था और पुलिस की वर्दी का इस्तेमाल अवैध गतिविधियों के लिए कर रहा था। उसने काठगोदाम में एक महिला से अवैध संबंधों के चलते किराए पर एक कमरा लिया था। मकान मालिक के विरोध करने पर आरोपी ने पुलिस की आड़ में धमकाने और झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी।

फर्जी पुलिसवाले का असली चेहरा बेनकाब

शिकायत मिलने पर काठगोदाम पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। आरोपी ने खुद को उत्तर प्रदेश पुलिस का सिपाही बताया और एसपी और कमिश्नर से अपने संबंध होने का झूठा दावा किया। हालांकि, उसकी बातों का कोई आधार नहीं मिला।

बरामद सामग्री और जांच के निष्कर्ष

पुलिस ने आरोपी के पास से उत्तर प्रदेश पुलिस की दो वर्दियां, एक नकली आईडी कार्ड, और पुलिस बैज बरामद किए। गहन जांच में खुलासा हुआ कि उसकी वर्दी और आईडी कार्ड पूरी तरह से फर्जी थे।

आरोपी पर मुकदमा दर्ज

काठगोदाम थाना प्रभारी दीपक बिष्ट ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 402, 319(2), 336(3), 315 और 352 BNS के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि उसके अन्य अवैध कार्यों का भी खुलासा हो सके।

पुलिस ने जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें। इस मामले ने नकली पुलिसकर्मियों के खतरे को उजागर किया है, जो वर्दी का गलत इस्तेमाल कर कानून-व्यवस्था को चुनौती दे रहे हैं।

रिपोर्ट:- साक्षी सक्सेना 

 

Khabar Padtal Bureau


Share