साक्षी सक्सेना/ संवाददाता/ख़बर पड़ताल
ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- रुद्रपुर नगर निगम चुनाव को लेकर कांग्रेस ने दो अहम मुद्दों को अपनी चुनावी रणनीति में शामिल किया है – नजूल भूमि पर मालिकाना हक और प्रीपेड मीटर। पिछले 10 साल से नगर निगम की सत्ता बीजेपी के हाथ में है हर बार बीजेपी ने नजूल पर मालिकाना हक का मुद्दा उठाया और पिछले साल कई लोगों को पट्टे भी बांटे गए हैं लेकिन बहुत से लोग ऐसे हैं जिन्हें अभी तक मालिकाना हक नहीं मिला है, वहीं बीते दिनों रुद्रपुर में चर्चा का विषय बन प्रीपेड मीटर का मुद्दा भी कहीं न कहीं कांग्रेस को जीत की और अग्रसर कर सकता है।
कांग्रेस का कहना है कि अगर वे सत्ता में आए, तो नजूल भूमि पर रहने वाले लोगों को मालिकाना हक दिया जाएगा, ताकि वे बिना किसी डर के अपने घरों में रह सकें। इसके अलावा, प्रीपेड मीटर को लेकर कांग्रेस ने वादा किया है कि वे रिचार्ज वाले प्रीपेड मीटर को नहीं लगने देंगे।
रुद्रपुर की जनता में इन दोनों मुद्दों पर प्रतिक्रिया मिली-जुली रही है। कुछ लोगों का मानना है कि नजूल पर मालिकाना हक देने से गरीब और जरूरतमंद परिवारों को राहत मिलेगी, वहीं दूसरी ओर कुछ लोग यह भी सोचते हैं कि यह कदम भ्रष्टाचार और अव्यवस्थाओं को बढ़ावा दे सकता है। वहीं, प्रीपेड मीटर के मुद्दे पर लोगों की राय मिश्रित है। कुछ का कहना है कि इससे बिजली की चोरी पर नियंत्रण लगेगा, जबकि कुछ इसे महंगा और असुविधाजनक मानते हैं।
कांग्रेस के लिए ये चुनावी मुद्दे एक बड़ी चुनौती बनकर उभरे हैं, क्योंकि रुद्रपुर में इन मुद्दों पर विभिन्न वर्गों के बीच तीव्र विवाद है। कांग्रेस अब यह देखेगी कि क्या वे जनता का विश्वास जीतने में सफल हो पाती हैं या नहीं।
अब देखना होगा कि कांग्रेस इन मुद्दों को चुनावी प्रचार में कितनी मजबूती से आगे बढ़ा पाती है।