ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- रुद्रपुर नगर निगम चुनाव में वार्ड नंबर 19 खेड़ा और वार्ड नंबर 16 से बड़ी राजनीतिक हलचल देखने को मिली।
वार्ड नंबर 19 खेड़ा:
कांग्रेस प्रत्याशी संदीप वाल्मीकि ने अपने नामांकन को वापस लेते हुए बीजेपी प्रत्याशी सुनील कुमार वाल्मीकि के पक्ष में समर्थन जताया। इसके बाद वार्ड 19 से सुनील कुमार वाल्मीकि का निर्वाचन अब निर्विरोध तय हो गया है।
वार्ड नंबर 16:
इसी तरह, कांग्रेस प्रत्याशी हरीश मिश्रा ने भी अपने नामांकन को वापस लेते हुए बीजेपी प्रत्याशी प्रमोद शर्मा के पक्ष में अपना समर्थन घोषित कर दिया। इससे वार्ड 16 में भी प्रमोद शर्मा का निर्वाचन निर्विरोध सुनिश्चित हो गया है।
इस घटनाक्रम के बाद रुद्रपुर में कांग्रेस की रणनीति पर सवाल उठने लगे हैं, वहीं बीजेपी खेमे में जीत का जश्न मनाया जा रहा है।