![](https://khabarpadtal.com/wp-content/uploads/2025/01/300x250.jpeg)
साक्षी सक्सेना/ संवाददाता/ ख़बर पड़ताल
ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- रुद्रपुर में दो दो तस्वीरें देखने को मिल रही हैं एक और जहां रुद्रपुर की आधी आबादी अंधेरे में डूबी हैं, तो वहीं कई लोग उजाले का हैं, जहां एक तरफ मलिन बस्तियों और कॉलोनियों में अंधकार है, तो दूसरी तरफ नेताओं और उद्योगपतियों के इलाके बिजली की रोशनी से जगमगा रहे हैं। क्या बिजली व्यवस्था में हो रही यह असमानता जानबूझकर बनाई जा रही है?”
“जहाँ एक ओर शहर के अधिकांश मलिन बस्ती और कॉलोनियाँ घंटों अंधेरे में रहने को मजबूर हैं, वहीं नेताओं और उद्योगपतियों के इलाकों में बिजली की कोई कमी नहीं है। सवाल यह है कि आखिर बिजली विभाग का यह भेदभाव क्यों?”
“रुद्रपुर के मुख्य बाजार में भी यही हाल है। कई दुकानों में बिजली नहीं है, जिससे व्यापारियों को भारी नुकसान हो रहा है। लेकिन नेताओं के आलीशान आवासों में बिजली व्यवस्था बिल्कुल सही चल रही है।
“यह एक गंभीर मुद्दा है। बिजली जैसी बुनियादी सेवा में इस तरह का भेदभाव होना गलत है।
“बिजली जैसी बुनियादी सुविधा का हर व्यक्ति को बराबर हक है। लेकिन रुद्रपुर के हालात इस हक का मज़ाक उड़ा रहे हैं। प्रशासन को चाहिए कि वे इस भेदभाव को समाप्त करें और सभी क्षेत्रों को समान बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करें।