Breaking News

चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश और पैर पिसलकर नीचे गिरी महिला, जानिए आगे क्या हुआ??

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:– चलती ट्रेन में लोगों के गिरने के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, एक और मामला नैनीताल जिले से सामने आया है, हल्द्वानी की रहने वाली एक महिला काठगोदाम-लखनऊ एक्सप्रेस से अपने पति के साथ लखनऊ जा रही थी। यात्रा के दौरान इज्जतनगर रेलवे स्टेशन पर महिला उतरी और सामान खरीदने लगी। इसी बीच ट्रेन चलने लगी और महिला ने जल्दबाजी में ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की। इस दौरान महिला का पैर पायदान से फिसल गया और वह अनियंत्रित होकर प्लेटफॉर्म से नीचे पटरी के बीच जा गिरी।

महिला पर से गुजरी ट्रेन, लेकिन बची जान

घटना के दौरान महिला ट्रैक पर गिर गई और ट्रेन उसके ऊपर से गुजरती रही। यह नजारा देखकर स्टेशन पर मौजूद लोग स्तब्ध रह गए। तुरंत ही आरपीएफ कर्मियों और जीआरपी कांस्टेबल सौरभ कुमार की सूझबूझ से ट्रेन रुकवाई गई। उन्होंने यात्रियों से चेन पुलिंग करवाकर ट्रेन को रोका और महिला को सुरक्षित बाहर निकाला।

महिला को मिली मामूली चोटें

महिला के सिर में मामूली चोटें आईं। उसे प्राथमिक उपचार के लिए रेलवे अस्पताल ले जाया गया, जहां सिर पर टांके लगाए गए। प्राथमिक उपचार के बाद महिला को परिजनों के साथ घर भेज दिया गया।

मौके पर मौजूद लोगों का प्रतिक्रिया

घटना को देखकर मौके पर मौजूद लोग हैरान थे कि महिला इतनी बड़ी दुर्घटना से कैसे बच गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि महिला के ऊपर से ट्रेन गुजरने के बावजूद वह सुरक्षित बच गई, जो किसी चमत्कार से कम नहीं है।

सुरक्षा बलों की तारीफ

आरपीएफ और जीआरपी के जवानों की तत्परता ने महिला की जान बचाई। इस घटना ने यात्रियों के बीच सुरक्षा बलों के प्रति भरोसा बढ़ाया।

इस घटना ने यह सबक दिया कि यात्रियों को चलती ट्रेन में चढ़ने और उतरने से बचना चाहिए। यात्रियों को अपनी और दूसरों की सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए।


Share