ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- ऊधमसिंह नगर में साइबर अपराध का एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें साइबर ठगों ने एक पूर्व सैनिक को अपना शिकार बनाते हुए 14 लाख 39 हजार रुपये ठग लिए। घटना खटीमा की है पुलिस ने इस घटना के संबंध में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
राजीव नगर निवासी पूर्व सै निक जगजीवन सिंह ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि 16 नवंबर को उनके मोबाइल पर एक व्यक्ति का फोन आया। उसने खुद को “आरबीआई क्रेडिट कार्ड सेंटर” का प्रतिनिधि बताते हुए कहा कि उनके नाम पर एसबीआई का क्रेडिट कार्ड जारी किया गया है और उससे 1,13,626 रुपये का बकाया भुगतान लंबित है। इसके बाद उसने कॉल को कथित “हैदराबाद पुलिस स्टेशन” से जोड़ दिया और वहां से दूसरी आवाज में बताया गया कि यह मामला गंभीर है।
ठग ने अपना नाम आकाश बताया और वीडियो कॉलिंग के माध्यम से संपर्क करते हुए दावा किया कि उनके नाम पर “नरेश गोयल” नामक किसी व्यक्ति को कार्ड बेचकर 2 लाख रुपये लिए गए हैं। जब जगजीवन सिंह ने कहा कि उन्होंने कभी कोई क्रेडिट कार्ड नहीं लिया और न ही वे नरेश गोयल को जानते हैं, तो ठगों ने उन्हें यह कहकर डराया कि उनके नाम पर गिरफ्तारी वारंट जारी हो चुका है और यदि वे दो घंटे के भीतर हैदराबाद पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट नहीं करते हैं, तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
डर और दबाव में आकर, उन्होंने ठगों की बात मान ली। ठगों ने कहा कि उनके गिरफ्तारी वारंट को होल्ड पर रखने के लिए “सिक्योरिटी मनी” कोर्ट में जमा करनी होगी। इसके बाद जगजीवन सिंह को एक कथित “चीफ” से बात करवाई गई, जिसने उन्हें दो विकल्प दिए—या तो पुलिस स्टेशन जाकर रिपोर्ट करें, या फिर वीडियो कॉल पर ऑनलाइन स्टेटमेंट दें। हैदराबाद जाने में असमर्थता जताने पर उन्होंने ऑनलाइन स्टेटमेंट देने का विकल्प चुना।
साइबर ठगी का ताना-बाना:
ठगों ने पीड़ित को बात किसी से भी साझा करने से मना किया, यह कहते हुए कि इससे उनकी जान को खतरा हो सकता है।
सुरक्षा धन के नाम पर ठगों ने धीरे-धीरे 14.39 लाख रुपये हड़प लिए।
पुलिस ने अज्ञात साइबर अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले से यह स्पष्ट होता है कि साइबर अपराधी किस तरह से तकनीकी माध्यमों का इस्तेमाल कर लोगों को मानसिक दबाव में लाकर ठगी को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस ने लोगों को ऐसे ठगों से सावधान रहने और किसी भी अनजान कॉल के झांसे में न आने की सलाह दी है।