Breaking News

Big News” घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला व्यक्ति का शव” एक दिन पहले ही गुजरात से आया था घर; जांच में जुटी पुलिस।

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- एक दिन पहले ही अपने घर आए व्यक्ति का शव उसी के घर पर संदिग्ध परिस्थितियों में मिला, इस घटना से जहां इलाके में हड़कंप मचा हुआ है तो वहीं परिवार का रो रोकर बुरा हाल हो चुका है, बता दें की चंपावत जिले के टनकपुर कोतवाली क्षेत्र के विष्णुपुरी कॉलोनी में एक व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में उसके घर में मिला। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घटनास्थल की गहन पड़ताल की।

मृतक की पहचान मोहन राम (47 वर्ष) पुत्र पनीराम के रूप में हुई। मोहन राम मूल रूप से गढ़ीगोठ, बनबसा के निवासी थे और वर्तमान में विष्णुपुरी कॉलोनी, वार्ड नं-11, टनकपुर में रह रहे थे। वह गुजरात के एक होटल में काम करते थे और घटना के एक दिन पहले ही टनकपुर स्थित अपने घर आए थे, घटना के समय उनके परिवार के सदस्य घर पर मौजूद नहीं थे। स्थानीय लोगों ने घर का दरवाजा बंद देखा और सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर जाकर देखा तो मोहन राम का शव कमरे में पड़ा था, प्रथम दृष्टया पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मानकर जांच कर रही है। हालांकि, मौत के स्पष्ट कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चल पाएगा।

मृतक का परिवार और सामाजिक प्रतिक्रिया

मृतक के परिवार में पत्नी, दो बेटियां, और एक बेटा है। घटना के समय घर पर कोई मौजूद नहीं था। वार्ड नंबर-11 के सामाजिक कार्यकर्ता विनोद बिष्ट ने बताया कि मोहन राम गुजरात में होटल में काम करके अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे। उनके निधन से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए उप जिला चिकित्सालय, टनकपुर भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा और उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है, और स्थानीय लोग भी इस घटना को लेकर स्तब्ध हैं।


Share