Breaking News

*”सोशल मीडिया पर फेमस होने की सनक ने युवक को पहुंचाया जेल, जानें पूरा मामला।*

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- सोशल मीडिया पर लाइक और व्यूज बढ़ाने की चाह में लोग अक्सर ऐसी हरकतें कर बैठते हैं, जो न केवल मर्यादा का उल्लंघन करती हैं बल्कि उन्हें कानूनी पचड़ों में भी फंसा देती हैं। हल्द्वानी में शनिवार को ऐसा ही एक मामला सामने आया, जब एक युवक ने भीड़भाड़ वाले बाजार में अर्धनग्न होकर वीडियो बनाना शुरू कर दिया।

युवक ने किया सामाजिक मर्यादा का उल्लंघन

यह घटना हल्द्वानी के शनि बाजार की है, जहां बरेली रोड निवासी एक युवक ने खुद को आकर्षण का केंद्र बनाने के लिए पूरे शरीर पर काला पेंट लगाकर अर्धनग्न अवस्था में वीडियो बनाना शुरू कर दिया। युवक की इस हरकत से बाजार में मौजूद महिलाएं और अन्य लोग असहज महसूस करने लगे।

पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई

लोगों ने तुरंत बनभूलपुरा पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया। उसे थाने ले जाकर सार्वजनिक स्थान पर अशोभनीय आचरण और पुलिस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।

फेमस होने के लिए किया गया प्रयास

पूछताछ के दौरान युवक ने स्वीकार किया कि वह यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फेमस होने के लिए यह वीडियो बना रहा था। उसने बताया कि ऐसा करने से उसके वीडियो पर अधिक लाइक और व्यूज मिल सकते हैं।

एसएसपी नैनीताल की अपील

एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर प्रसिद्धि पाने के लिए ऐसी हरकतों से बचें। उन्होंने चेतावनी दी कि सामाजिक मर्यादा भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सोशल मीडिया पर पहचान बनाने की कोशिश में लोग अक्सर मर्यादा और कानून दोनों को भूल जाते हैं। यह घटना समाज के लिए एक चेतावनी है कि किसी भी प्रकार की लोकप्रियता के लिए मर्यादित और संवेदनशील आचरण को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।

 

रिपोर्ट:- साक्षी सक्सेना 


Share