ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- प्रदेश में सड़क हादसे की रफ्तार बढ़ रही है एक के बाद एक घटना सामने आ रही है, बता दें कि उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के कैंट थाना क्षेत्र के मोहद्दीपुर बिजलीघर के पास शुक्रवार रात करीब 12 बजे दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में भीषण हादसा हो गया। इस हादसे में एक पिता और उनकी दो मासूम बेटियों समेत कुल 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि पत्नी, बेटा और एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हैं। सभी घायलों का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। घटना के बाद जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश और एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस घटना का संज्ञान लेते हुए संवेदना व्यक्त की और अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए।
घटना का विवरण
कैंट पुलिस के अनुसार, सूरज और मोनू एक ही बाइक पर मुंडन कार्यक्रम से लौट रहे थे। दूसरी ओर, विक्रांत अपनी पत्नी निकिता और तीन बच्चों के साथ बाइक पर मोहद्दीपुर बिजलीघर की तरफ जा रहे थे। मोहद्दीपुर नहर रोड के पास विक्रांत ने अपनी बाइक को नहर रोड की तरफ मोड़ने का प्रयास किया। इसी दौरान कूड़ाघाट की तरफ से आ रही सूरज और मोनू की बाइक से जोरदार टक्कर हो गई, टक्कर के बाद एक तीसरे बाइक सवार युवक चिन्मयानंद मिश्रा भी दुर्घटनाग्रस्त बाइकों से टकराने के बाद पास से गुजर रहे एक ट्रक से भिड़ गया। इस हादसे में वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस की कार्रवाई
हादसे के तुरंत बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। कैंट पुलिस ने पहुंचकर सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने 5 लोगों को मृत घोषित कर दिया।
मृतकों और घायलों की पहचान
मृतक
1. विक्रांत (सफाई कर्मचारी)
2. लाडो (2 वर्ष, विक्रांत की बेटी)
3. परी (1 वर्ष, विक्रांत की बेटी)
4. मोनू चौहान (रुस्तमपुर निवासी, एंबुलेंस चालक)
5. सूरज (बेतियाहाता हनुमान मंदिर के पास का निवासी)
घायल:
1. निकिता (विक्रांत की पत्नी)
2. अंगद (5 वर्ष, विक्रांत का बेटा)
3. चिन्मयानंद मिश्रा (तीसरा बाइक सवार, जेब में मिले आधार कार्ड से पहचान हुई)
मुख्यमंत्री की प्रतिक्रिया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया और परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने जिला प्रशासन को घायलों के बेहतर उपचार के निर्देश दिए और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
रिपोर्ट:- साक्षी सक्सेना