ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है जहां बेटी के वलीमे से लौट रहा परिवार सड़क हादसे का शिकार हो गया हादसे में 6 की मौत हो गई, 5 लोग गंभीर घायल हो गए।
उत्तराखंड के खटीमा जिले के जमौर गांव की रहने वाली हुस्ना बी की शादी पीलीभीत के चंदोई गांव निवासी अनवर अहमद से हुई थी। बुधवार को निकाह के बाद गुरुवार को वलीमे की दावत रखी गई थी। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वधू पक्ष के लोग उत्तराखंड से पीलीभीत आए थे, गुरुवार रात लगभग 10 बजे, वलीमे का कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वधू पक्ष के लोग अर्टिगा कार में सवार होकर अपने घर लौट रहे थे। जब उनकी कार न्यूरिया थाना क्षेत्र स्थित शाने गुल मैरिज हॉल के पास पहुंची, तभी कार अचानक अनियंत्रित हो गई।
भीषण हादसा: कार खाई में पलटकर पेड़ से टकराई
कार पहले खाई में पलटी, फिर एक पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि पेड़ टूटकर कार पर गिर गया। हादसे में कार में सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 5 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। शुक्रवार को एक और घायल ने दम तोड़ दिया, जिससे मृतकों की संख्या 6 हो गई।
मौके पर जुटे लोग, पुलिस ने चलाया राहत अभियान
हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे। जेसीबी की मदद से पेड़ को हटाया गया और कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने व्यक्त की संवेदना
इस सड़क हादसे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाने और घायलों के समुचित इलाज का निर्देश दिया।
परिजन पहुंचे अस्पताल, भारी भीड़ जमा
हादसे की खबर सुनकर सैकड़ों की संख्या में परिजन जिला अस्पताल पहुंच गए। मौके पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी और पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे ने स्थिति संभाली।
संपर्क में रहें: प्रशासन की अपील
प्रशासन ने घटना से जुड़े सभी परिजनों से संपर्क में रहने और घायल व्यक्तियों के इलाज में मदद करने की अपील की है।
रिपोर्ट:- साक्षी सक्सेना