ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- अगर आप लग्जरी कारों को चलाने के शौकीन और अपनी कार को घर के बाहर खड़ी करते है तो सावधान हो जाइए… क्योंकि लखनऊ मे एक ऐसा गिरोह है जो पल भर मे बिना चाभी के सॉफ्टवेयर के ज़रिये आपकी कार को चुरा सकता है…. ऐसे ही गिरोह के 5 लोगो को गोमतीनगर पुलिस और डीसीपी पूर्वी की क्राइम टीम ने गिरफ्तार किया है जो कि यूपी के अलग-अलग ज़िलों के रहने वाले है….
लखनऊ की गोमतीनगर पुलिस ने ऐसे शातिर हाईटेक कार चोरों को गिरफ्तार किया है जो कुछ ही पल में सॉफ्टवेयर के जरिए कार का लॉक खोलकर रफूचक्कर हो जाते थे और कम दामों मे उसे बिहार व दिल्ली मे बेच दिया करते थे…. पुलिस ने इनके पास से चोरी की 4 कारें और महंगी टूल कीट भी बरामद की है जो को-इंसाइडर एप्लीकेशन से पर काम करती थी ।
पुलिस का दावा है कि दुबई से ऑनलाइन आर्डर कर एम.के. 3 डॉट कॉम के ज़रिये 5 लाख की बेशकीमती किट मंगा कर लखनऊ के अलग-अलग इलाकों से कार चोरी की घटनाओं को इन्हीं शातिर चोरों ने अंजाम दिया था । जिनका नाम आदित्य सिंह, राजू यादव, अमित कुमार सिंह,विपलव दिवाकर और विपिन केसरवानी है…. पुलिस का मानना है कि IT से डिप्लोमा पास सरगना आदित्य सिंह अपने 4 अन्य साथियों के साथ मिलकर कई कार चोरी की घटनाओ को अंजाम दे चुका है जिसके पास से चोरी की अर्टिगा,मारुती सुजुकी ग्रांड विटारा, हुंडई क्रेटा और वेंन्यु गाड़ी भी बरामद की है… यही नहीं हाईटेक चोर सिर्फ गाड़ियों को नहीं बल्कि गाड़ियों मे लगी सिर्फ नंबर प्लेट को भी चुराते ताकि गाड़ी चुराने के बाद उस असल नंबर प्लेट को हटाकर चुराई हुई दूसरी नंबर प्लेट को लगाकर आसानी से लखनऊ से बिहार व दिल्ली तक का सफर तय कर उसे बिहार मे बेचने जा सके ।
डीसीपी शशांक सिंह ने बताया की ये शातिर चोर दुबई से मंगाई गई किट का प्रयोग करके उससे कार के लॉक को एप्प सॉफ्टवेयर के जरिए अनलॉक कर ब्लैंक की मे उसका डाटा मिलाते थे और चोरी करने वाली कार को अनलॉक कर उसे कुछ ही मिनटो मे लेकर गायब हो जाते थे और गाड़ी मालिक को खबर तक नहीं लगती थी… पुलिस ने इनके पास से चोरी की 4 कार के साथ कीमती किट मे शामिल एक बैग जिसमे तीन पत्ता बैटरी/सेल 14 पीस, एक कंडोंसर इलेक्ट्रोनिक पैड कनेक्टइंग केबल व चार्जर, एक प्रोग्रामर रीमोट मशीन, दुसरे काले रंग के बैग मे 1 मैग्नेट व 1 लाल रंग का स्क्रू ड्राइवर टूल बॉक्स किट 41 पीस, इस्तेमाली टेप, 3 नये डोर लॉक, 2 चिमटी वायर, ब्लेड कटर विद ब्लेड किट, बैटरी जम्पर केबल,45 कार की रिमोट चाभी आटोमेटिक, 7 चाभी खोखा मय सेंसर, 25 चाभी चिप व 4 अदद HSRP नंबर प्लेट बरामद किया है इतना ही नहीं डीसीपी पूर्वी शशांक ने बताया की इन सभी आरोपियों पर अलग-अलग थाने से कई आपराधिक मामले दर्ज है…. ऐसे मे ये गिरोह कोविड के समय से यानी 5 साल से 50 से ज़्यादा कार चोरी की घटनाओ को अंजाम दे चुका है…. ऐसे मे इन लोगो का साथी और कौन कौन है और इन लोगो ने लखनऊ मे कब से डेरा डाल रखा था ये सभी मामलों में हर एक एंगल से जांच की जा रही है।