Breaking News

खराब बीज देने पर पोपली बीज स्टोर के स्वामी पर केस दर्ज, दर्जनों किसानों ने उड़द का खराब बीज देने का लगाया था आरोप।

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उधम सिंह नगर गदरपुर बीते दिनों दर्जनों किसानों ने गदरपुर के पोपली बीज स्टोर पर खराब उड़द का बीज देने का आरोप लगाते हुए रोष व्यक्त किया था और थाना क्षेत्र के ग्राम झुन्नी मजरा के किसानों ने गदरपुर सहित रुद्रपुर में भी प्रदर्शन कर आरोपी पोपली बीज स्टोर के स्वामी के खिलाफ डटकर प्रदर्शन किया था जिसको संज्ञान में लेते हुए मुख्य कृषि अधिकारी डॉ अभिषेक सक्सैना ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर को रिपोर्ट प्रेषित करते हुए आरोपी दुकान स्वामी के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया है वहीं गदरपुर पुलिस ने उच्च अधिकारियों के निर्देश के बाद तहरीर के आधार पर पोपली बीज स्टोर स्वामी के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू करती है

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्य कृषि अधिकारी डॉ अभिषेक सक्सैना ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को एक पत्र लिखकर आरोप लगाया था कि तहसील गदरपुर के कृषकों द्वारा मैसर्स पोपली सीड एंड फीड (पोपली बीज स्टोर) गदरपुर से उड़द प्रजाति पी यू 31 खरीदा गया था लेकिन एक लंबे अंतराल के उपरांत भी प्रक्षेत्रों में बोई गई उड़द फसल में ना तो फूल आए और ना ही फली तथा उड़द की फसल पूर्ण रूप से पीली पड़ गई इसी क्रम में अधो हस्ताक्षरी द्वारा गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर के वैज्ञानिकों के साथ किसानों के खेत का स्थलीय निरीक्षण किया गया जिसमें पाया गया कि उक्त उड़द फसल का बोया गया बीज पी यू 31 प्रजाति का नहीं है जिसके कारण पीला मोजेक रोग का अत्यधिक प्रकोप होने के कारण फसल में छती हुई है उन्होंने यह भी बताया कि उड़द बीज से संबंधित विक्रेता मैसर्स पोपली सीड एंड फीड स्टोर (पोपली बीज स्टोर )गदरपुर को एक नोटिस भी जारी किया था जिस नोटिस का जवाब को पोपली सीड एंड फीड स्टोर स्वामी द्वारा यह दिया गया था कि उनके द्वारा कृषकों को उड़द की बीच की आपूर्ति नहीं की गई है लेकिन अधो हस्ताक्षरी द्वारा प्रारंभिक जांच में पाया गया कि कृषकों द्वारा ऑनलाइन भुगतान के माध्यम से पोपली सीड एंड फीड स्टोर (पोपली बीज स्टोर) को भुगतान किया गया है, और बताया पवन कुमार जो गदरपुर में पशु आहार एवं क्रोकरी का व्यवसाय करते हैं उनके द्वारा शपथ पत्र दिया गया है कि उनके स्वयं के उपयोग हेतु एवं अन्य तीन-चार कृषक को हेतु उड़द पी यू 31 मैसर्स पोपली सीड एंड फीड स्टोर (पोपली बीज स्टोर) गदरपुर से खरीदा गया है!इससे प्रतीत होता है कि पोपली बीज स्टोर गदरपुर स्वामी द्वारा कृषकों को गलत बीज देकर उन्हें धोखा दिया है वहीं थाना अध्यक्ष जसवीर सिंह चौहान ने तहरीर के आधार पर पोपली बीज स्टोर के स्वामी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है


Share