Breaking News

कार सवार युवक को बाइक सवारों ने पीटा, केस दर्ज 

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:– गदरपुर बीते दिन मेन बाजार कांठपाल स्वीट्स के सामने कार सवार युवक के साथ बाइक सवार युवकों ने मारपीट की जिससे कार सवार युवक घायल हो गए झगड़ा होता देख आसपास के लोगों ने किसी तरह मामला शांत कराया,घायल युवक के पिता ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर केस दर्ज कराया

प्राप्त जानकारी के अनुसार योगेश कुमार पुत्र कृष्ण लाल निवासी वार्ड नंबर 7 गदरपुर ने थाने में तहरीर देकर बताया कि घटना बीते 2 नवंबर रात लगभग 8:30 बजे की जिसमें उनका पुत्र कार्तिक आहूजा रुद्रपुर से गदरपुर आ रहा था इस बीच बुध बाजार कांठपाल स्वीट्स के सामने अपना वाहन रोककर सेवादारों को उतार रहा था इस दौरान साथ में कार्तिक आहूजा की पत्नी व एक मित्र साथ थे उन्होंने तहरीर में बताया कि कार रुकने के बाद तीन लोग सुरेंद्र सिंह पुत्र पूरन सिंह, गुरनाम सिंह पुत्र मुख्तियार सिंह वह हरदीप सिंह पुत्र काका सिंह निवासी तोता बेरिया बाजपुर के रहने वालों ने बाइक से वाहन को पीछे से टक्कर मारने के बाद उनके पुत्र कार्तिक व यश पुत्र कमल अनेजा को मारना पीटना शुरू कर दिया इन बाइक सवारों ने कार से उतर रहे सेवादारों के साथ भी अभद्रता की मारपीट के दौरान उनका पुत्र कार्तिक वह मित्र यश अनेजा घायल हो गए तहरीर में बताया कि आरोपी युवक दोनों को जान से मारने की धमकी देने लगे योगेश कुमार ने थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है वहीं थाना अध्यक्ष जसवीर चौहान ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है

Khabar Padtal Bureau


Share