ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुए बस हादसे के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी एक्शन लिया है, बता दें कि सीएम धामी ने पौड़ी और अल्मोड़ा से संबंधित क्षेत्र के एआरटीओ प्रवर्तन का सस्पेंड करने का निर्देश दिए हैं। उत्तराखंड में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, इसका उदाहरण आज सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पेश किया है।
इसके अलावा सीएम धामी ने मृतक परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा कर दी है। वहीं घायलों को 1-1 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। सीएम धामी ने ट्रांसपोर्ट विभाग के अधिकारियों की लापरवाही पर कड़ा रुख दिखा है। फिलहाल दो अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं सीएम धामी ने आयुक्त कुमाऊं मंडल को घटना की मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश भी दिए हैं।
रिपोर्ट:- साक्षी सक्सेना