उधम सिंह नगर: रुद्रपुर शहर में स्वच्छता के क्षेत्र में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। नगर निगम के मेयर और पार्षदों का कार्यकाल समाप्त होने के बाद से जिलाधिकारी उदय राज को नगर निगम का प्रशासक नियुक्त होने के बाद जिन्होंने नगर आयुक्त नरेश चंद्र दुर्गापाल के साथ मिलकर शहर में स्वच्छता अभियान को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है।
सालों से रुद्रपुर के लिए सिरदर्द बने कूड़े के पहाड़ समेत कई अन्य कूड़े के ढेरों को मात्र कुछ ही महीनों में हटा दिया गया है। डीएम उदय राज और नगर आयुक्त दुर्गापाल की जोड़ी ने इस कार्य को इतनी तेजी और कुशलता से अंजाम दिया कि पूरे शहर में उनकी जमकर सराहना हो रही है।
शहर के कुछ क्षेत्रों में जो कूड़े के ढेर लंबे समय से एक मुसीबत बने हुए थे, उन्हें न केवल साफ कर दिया गया, बल्कि उन स्थानों पर अब आकर्षक सेल्फी प्वाइंट बनाए गए हैं। इसके साथ ही इन इलाकों में सीसीटीवी कैमरे और चेतावनी पट्ट भी लगाए गए हैं, जिनमें स्पष्ट रूप से लिखा गया है कि कूड़ा डालने पर कड़ी कार्रवाई और जुर्माना लगाया जाएगा।
शहरवासियों ने प्रशासन की इस पहल का जोरदार स्वागत किया है और इन प्रयासों के लिए डीएम और नगर आयुक्त की खुले दिल से तारीफ की जा रही है। शहर की सफाई और सुंदरीकरण के लिए किए गए इन कार्यों ने रुद्रपुर को स्वच्छता की ओर एक नई दिशा दी है, जिससे नागरिकों में भी जागरूकता बढ़ी है।