ख़बर पड़ताल:- नेता जी सरस्वती शिशु मंदिर रतनफार्म नम्वर 3 में वार्षिकोत्सव का आयोजन माँ सरस्वती के चित्र सम्मुख मुख्य अतिथि देवेंद्र सिंह कार्यक्रम अध्यक्ष वरिष्ठ उद्योगपति शिवकुमार मित्तल ने दीप प्रज्वलित कर किया। बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति ने सभी का मन मोहा,नाट्य कला के माध्यम से बच्चों ने समाज को सन्देश दिया की बेटियां समाज में बराबर की सहयोगी हैँ और बेटियों से ही परिवार का वंश आगे बढ़ता है और सभी रिश्तेदारी भी जुड़ती है।मुख्य अतिथि देवेंद्र सिंह ने कहा कि प्रतिभा और शिक्षा किसी की मोहताज नहीं है ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों में शिक्षा और स्पोर्ट्स की अपार क्षमता है, देश की सेवा और सुरक्षा में भी ग्रामीण अंचल के लोगों ने हमेशा बढ़चढ़ कर अपना योगदान दिया है,और भारत की संस्कृति की पहचान ही गांव की पारंपरिक बोली और वेशभूषा है,इन बच्चों में ही भारत के उज्जवल भविष्य निर्माता हैँ। शिवकुमार मित्तल ने बच्चों को सन्देश दिया कि मन से पढ़ाई कर अपना भविष्य सुनिश्चित करें और समाज में अपना योगदान दें।मुख्य अतिथि द्वारा विद्यालय को हाईटेक शौचालय देने कि घोषणा की गई।
विद्यालय अध्यक्ष शीतल सिंघल व प्रबंधक महेश मित्तल ने सभी का आभार व्यक्त किया। मंच संचालन प्रकाश डिकि्टया ने किया।कार्यक्रम में संभाग निरीक्षक मंगतराम लोस्टा,सह प्रदेश निरीक्षक ईश्वरी दत्त जोशी,
प्रधानाचार्य निताई मण्डल, कोषाध्यक्ष विपिन डालमिया,
उपाध्यक्ष शरद जायसवाल, सोप्रीत भाटिआ,सुखवीर सिंह बेदी,हरप्रीत सिंह,बलजीत सिंह, गुरविंदर सिंह,रितेश पांडेय,
सिद्धार्थ विश्नोई,गिरीश फुलेरिया, वीरेन्द सिंह बिष्ट,भगवान पांडेय व विद्यालय परिवार उपस्थित रहे