ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर में आज दरिया नगर कॉलोनी में लोगों ने इलेक्ट्रॉनिक प्रीपेड बिजली मीटर का जमकर विरोध किया। लोगों के विरोध के बाद बिजली विभाग को ट्रांसफार्मर पर लगे दो प्रीपेड मीटर हटाने पड़े। इस विरोध प्रदर्शन में भाजपा और अन्य राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता भी शामिल रहे।
रुद्रपुर के दरिया नगर इलाके में आज सुबह से ही प्रीपेड मीटर लगाने का विरोध किया जा रहा था। लोगों का कहना है कि पहले इन मीटरों की शुरुआत बड़े उद्योगपतियों और व्यवसायियों से की जानी चाहिए, न कि आम जनता से। इस दौरान लोग धरने पर बैठ गए और बिजली विभाग के कर्मचारियों से तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली।
“हम किसी भी हालत में ये इलेक्ट्रॉनिक प्रीपेड मीटर नहीं लगने देंगे। पहले बड़े उद्योगपतियों के यहां लगाए जाएं, फिर आम लोगों पर इसे थोपा जाए।”
विरोध के बाद, आखिरकार बिजली विभाग को बैकफुट पर जाना पड़ा और उन्होंने ट्रांसफार्मर से दोनों प्रीपेड मीटर हटा दिए। हालांकि, विभाग की ओर से इस मुद्दे पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि वे इस तरह के मीटर किसी भी कीमत पर अपने घरों में नहीं लगने देंगे।
“हमारा विरोध जारी रहेगा। जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होतीं, हम चुप नहीं बैठेंगे।”
बिजली विभाग के कर्मचारियों ने हालांकि मामले को शांतिपूर्ण ढंग से सुलझाने की कोशिश की, लेकिन तनाव का माहौल बना रहा। फिलहाल, इलाके में स्थिति सामान्य है, लेकिन विरोध के स्वर अब भी बुलंद हैं।
देखना यह होगा कि बिजली विभाग इस मुद्दे को लेकर आगे क्या कदम उठाता है, और क्या प्रीपेड मीटरों को लेकर लोगों की चिंताओं का समाधान कर पाता है या नहीं।
इस विरोध के दौरान पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल, भाजपा नगर महामंत्री राधेश शर्मा, पूर्व पार्षद बबलू सागर, पूर्व पार्षद पुदीना साहनी, संजय ठुकराल, नंदलाल शर्मा, सतनाम सिंह, मनोज कण्डारी, वीरेंद्र तिवारी, इलाके के लोग मौजूद रहे।