खबर पड़ताल दिल्ली:- 25 फरवरी की शाम दिल्ली मे आयोजित सांसद अजय भट्ट की बेटी स्नेहा के विवाह समारोह में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से लेकर सभी वरिष्ठ भाजपा नेताओं से राजकुमार ठुकराल को मिले आशीर्वाद से यह स्पष्ट होता दिख रहा है कि जल्दी राजकुमार ठुकराल की घर वापसी हो सकती है” यानी कि भाजपा के होंगे ठुकराल?
आपको बता दें कि 2022 के विधानसभा चुनाव में राजकुमार ठुकराल की कुछ ऑडियो की वजह से उनका टिकट काट दिया गया था और उनकी जगह बीजेपी से टिकट शिव अरोड़ा को दिया गया था इसके बाद राजकुमार ठकराल बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़े थे और उसके बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि कभी कांग्रेस तो कभी बीजेपी में घर वापसी कर सकते हैं ठुकराल”
लेकिन 25 फरवरी को सांसद अजय भट्ट की बेटी स्नेहा की शादी मे राजकुमार ठुकराल अजय भट्ट के साथ कदमताल करते दिखाई दिए” बारात का स्वागत हो या फिर अतिथियों का स्वागत राजकुमार ठुकराल सबसे आगे दिखाई दिए।
इसके साथ ही शादी समारोह में पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का जब राजकुमार ठुकराल ने स्वागत करते हुए आशीर्वाद लिया तो जेपी नड्डा ने राजकुमार ठुकराल का हाथ पकड़ लिया और बोले ठुकराल जी ठीक हो राजनीति ठीक चल रही है। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा राजकुमार ठुकराल से हुई इस चर्चा की काफी चर्चा है” राष्ट्रीय अध्यक्ष का सीधा नाम लेकर राजकुमार ठुकराल से मिलना कहीं ना कहीं राजकुमार ठुकराल की वापसी के संकेत देता दिखाई दे रहा है” इसके साथ ही केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, मुरली मनोहर जोशी, रिटायर्ड जनरल बीके सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी समेत शादी समारोह मे पहुंचे अन्य सभी नेताओं से राजकुमार ठुकराल ने मुलाकात की और आशीर्वाद भी लिया। जहां सोशल मीडिया में लगातार यह चल रहा था कि राजकुमार ठुकराल भाजपा में जाएंगे या नहीं लेकिन अजय भट्ट की बेटी स्नेहा की शादी समारोह मे ठुकराल और भाजपा नेताओं की मुलाकात की चर्चा जोरो पर है। राजकुमार ठुकराल की भाजपा में एंट्री को लेकर जो अटकलें थी अब वह तेज हो गई है।
वही ख़बर पड़ताल की टीम द्वारा जब पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल से भाजपा मे वापसी का समय पूछा गया तो ठुकराल ने कहा समय आने पर पता चल जाएगा” फिलहाल भाजपा में एंट्री को लेकर ठुकराल अभी मौन है।