Breaking News

ब्रेकिंग न्यूज” उत्तराखंड” देर रात खनन कारोबारी पर नकाबपोश बदमाशों ने चलाई गोलियां, बेख़ौफ़ बदमाशो का पुलिस को चैलेंज।

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- शहर में उस वक्त दहशत फैल गई जब कुछ नकाबपोश बदमाशो ने खनन कारोबारी पर फायरिंग कर दी, घटना की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। कहीं न कहीं पुलिस के लिए बदमाशों का खुला चैलेंज है, क्योंकि आए दिन शहर में फायरिंग की घटनाएं देखने को मिल रही हैं

बता दें कि रुड़की में देर शाम बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने खनन कारोबारी की थार कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, बताया जा रहा है कि फायरिंग में एक राहगीर को गोली लगी है, जिससे उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गए. बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक खनन कारोबारी सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के नगला इमारती अंडर पास के नीचे किसी व्यक्ति का इंतजार कर रहा था. इसी दौरान बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाश खनन कारोबारी को अपनी ओर इशारा कर बुलाने लगे. ऐसे में खनन कारोबारी को उन पर शक हुआ और वह अंडर पास के पास बनी एक बस्ती में भागकर छिप गया, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने गाड़ी पर फायरिंग की है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि बदमाशों की तलाश की जा रही है।

Khabar Padtal Bureau


Share