ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- क्षेत्र के एक निजी होटल में देह व्यापार का कार्य होने की सूचना पर सीमांत झंनकईयां थाना पुलिस ने छापामारी कर तीन महिलाओं सहित चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की देर रात मेलाघाट रोड स्थित एक निजी होटल के कमरा नंबर 109 और 110 में कुछ लोगों द्वारा अनैतिक कार्य किए जाने की6 सूचना पर जब पुलिस ने छापामारी करी तो उक्त कमरों में तीन महिलाओं सहित चार युवकों को आपत्तिजनक स्थिति में पाया गया। जिन्हें पुलिस द्वारा तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी विमल रावत ने बताया कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक निजी होटल में अनैतिक कार्य होने की सूचना पर पुलिस द्वारा छापामारी की गई जिसमें दो कमरों से चार पुरुष एवं तीन महिलाओं को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया है। जिनके विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। शुरुआती पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ है कि इस गिरोह का मास्टरमाइंड अभियुक्त राजकुमार उर्फ राजा उत्तर प्रदेश, दिल्ली, वेस्ट बंगाल एवं देश के विभिन्न क्षेत्रो से युवतियों को बुलाकर उनसे अनैतिक देह व्यापार करवाता था और स्वयं भी युवतियों से दुर्व्यवहार करता था। इस गिरफ्तारी को अंजाम देने वाली टीम में थानाध्यक्ष अनिल जोशी, उप निरीक्षक रूबी मौर्य, प्रदीप शर्मा, मनोज देव के साथ कांस्टेबल रमेश जीना, ताजुद्दीन, इरफान, अजय, चंदन, गीता चंद आदि शामिल रहे।