Breaking News

*सनसनीखेज” मामूली विवाद और रामलीला में भाई की गोली मारकर हत्या, जानें पूरा मामला।*

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- रामलीला के दौरान उस समय हड़कंप मच गया जब एक भाई ने अपने भाई की गोली मारकर हत्या कर दी, बता दें की मामला नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर का है।

हल्द्वानी में रामलीला के दौरान एक युवक की गोली मारकर हत्या करने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई। घटना के बाद से पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक कमलुवागांजा में रामलीला में चचेरे भाई ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है। मौके पर ही युवक की मौत हो गई है। हालांकि स्थानीय लोग और परिजन युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि मृतक का नाम उमेश नैनवाल है जो पेशे से वकील है। जिसे उसके रिश्तेदार यानी चचेरे भाई दिनेश नैनवाल ने गोली मारी है। प्रथम दृष्टिया बताया जा रहा है कि संपत्ति विवाद को लेकर दोनों भाइयों में रंजिश थी। घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसपी सिटी प्रकाश आर्य ने बताया कि घटना की बारीकी से छानबीन की जा रही है और आरोपी की तलाश में पुलिस जुट गई है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Khabar Padtal Bureau


Share