ख़बर पड़ताल:- बाजपुर नगर पालिका पर एक बार फिर घोटाले का आरोप लगा है जहां एक ठेकेदार ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर नगर पालिका द्वारा निविदा आवंटन में घोटाला करने का आरोप लगाया है। साथ ही ठेकेदार ने मुख्यमंत्री से मामले की निष्पक्ष जांच करने और पुनः निविदा कराए जाने की मांग की है। वही नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी ने निविदा आवंटन में किसी भी तरह का घोटाला नहीं किए जाने की बात कही है। बता दे की उत्तराखंड की धामी सरकार जीरो टॉलरेंस का दावा करती है लेकिन धामी सरकार के जीरो टॉलरेंस के दावे को बाजपुर नगरपालिका के अधिकारियों द्वारा धज्जियां उड़ाने का आरोप लगाया जा रहा है। जहां ठेकेदार बहादुर सिंह भंडारी ने नगर पालिका पर हॉट बाजार व दैनिक तह बाजारी के ठेके को आवंटित करने के लिए निकाली गई निविदा में घोटाला करने का आरोप लगाया है। ठेकेदार बहादुर सिंह भंडारी ने नगर पालिका पर आरोप लगाते हुए कहा कि निविदा के आवंटन के लिए नगर पालिका द्वारा दो ऐसे अखबारों में विज्ञप्ति निकाली गई जिनका क्षेत्र में प्रसार नहीं है और इसकी जानकारी किसी भी ठेकेदार को नहीं है। उन्होंने कहा कि जबकि गदरपुर नगर पालिका द्वारा राष्ट्रीय अखबारों में विज्ञप्ति निकालने के साथ-साथ डोर टू डोर कूड़ा एकत्र करने वाली गाड़ी से प्रचार प्रसार भी किया गया। जबकि बाजपुर नगरपालिका बोर्ड ने अपने कुछ चुनिंदा ठेकेदारों के साथ मिलकर एक ठेकेदार को ठेका आवंटित कर दिया। जिससे सरकार को मोटे राजस्व की हानि हुई है इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री से मामले की निष्पक्ष जांच करने और नगर पालिका बोर्ड द्वारा की गई निविदा को निरस्त कर पुनः निविदा कराए जाने की मांग की है। वही नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार दास ने कहा कि नगर पालिका प्रशासन द्वारा पूरी पारदर्शिता के साथ निविदा कराई गई है उन्होंने कहा कि नगर पालिका ने सभी शर्तों को पूरा करते हुए निविदा आवंटन का कार्य किया है उन्होंने कहा कि अगर किसी व्यक्ति को कोई भी आपत्ति है तो वह इसकी निष्पक्ष जांच कर सकता है और नगर पालिका हर जांच के लिए तैयार है।