Breaking News

रुद्रपुर” फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड।

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- रुद्रपुर के भूरारानी में एक फैक्ट्री में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। अचानक फैक्ट्री से आग की लपटें उठ रही हैं और धुंए के गुबार से आसमान काला हो गया है। मौके पर दमकलें पहुंच गई है, आग से आवागमन बाधित हो गया है।

Khabar Padtal Bureau


Share