Breaking News

*”तो इस शौक को पूरा करने के लिए कर दी टुकटुक चालक की हत्या, जानें पूरा मामला।*

Share

(रिपोर्ट:- साक्षी सक्सेना)

 

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उधमसिंहनगर जिले के दिनेशपुर में बीते दिन यानी 20 सितंबर को एक टुकटुक चालक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला था जिससे क्षेत्र में हड़कंप और सनसनी फैल गई थी, आज इस मामले में जिसे पुलिस शुरुआत से ही हत्या मानकर चल रही थी उसका खुलासा किया गया।

खुलासा करते हुए सीओ सिटी निहारिका तोमर ने बताया की बुजुर्ग टुकटुक चालक की हत्या नशे के लिए की गई, आरोपी नशे का आदी है और उसके खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं वह पहले भी मामलों में पहले भी जेल जा चुका।

आरोपी की हिम्मत तो देखिए बुजुर्ग की हत्या करने के बाद आरोपी ने गदरपुर क्षेत्र में एक दुकान में चोरी करने पहुंच गया और उसने एक शख्स पर जानलेवा हमला भी किया। आरोपी को पुलिस ने आनंदखेड़ा से मोहनपुर जाने वाली सड़क के किनारे से समय करीब 12.50 बजे गिरफ्तार किया गया है। उसने पुलिस की पूछताछ में बताया की उसने नशे के शौक को पूरा करने और लालच में टुकटुक चालक को अकेला पाकर सिर पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया।

आरोपी ने बुजुर्ग के सिर पर पत्थर से वार कर उसकी हत्या की ताकि वह उससे लूट कर सके और अपने नशे के शौक को पूरा कर सके।

बता दे दिनेशपुर के दुर्गापुर नंबर 1 में पॉपुलर के खेत में एक टुकटुक चालक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया था। जानकारी के मुताबिक 52 वर्षीय जगदीश सिंह पुत्र खंड सिंह नाम का व्यक्ति अमरपुर कोतवाली रुद्रपुर का निवासी था और दिनेशपुर क्षेत्र में ही टुकटुक चलता था। देर शाम घर न लौटने पर परिजनों ने दिनेशपुर थाने में भी सूचना दी एकाएक सुबह लाश मिलने की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया था।

आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल, मृतक से लूटा गया मोबाइल फोन बरामद किया गया है, आरोपी का नाम राहुल विश्वास है और वह वार्ड नं 3 थाना दिनेशपुर का रहने वाला है।

आरोपी के खिलाफ 1.FIR NO 238/2020 धारा 60 आब ०अधि०, 2. एफआईआर नं0 118/2022 धारा 457/380/411 भादवि,  3. एफआईआर नं0 201/2022 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट, 4. एफआईआर नं0 69/2023 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट, 5. एफआईआर नं0 114/2023 धारा 380/411 भादवि,  6. एफआईआर नं0 221/2024 धारा 103(1)/309(4) बीएनएस, 7. एफआईआर नं0 146/2023 धारा 380/411 भादवि थाना गदरपुर मुकदमे दर्ज हैं।


Share