ख़बर पड़ताल ब्यूरो:– नैनीताल एसएसपी मीणा ने महिला से दुष्कर्म में फरार चल रहे बीजेपी नेता मुकेश बोरा मामले में लापरवाही बरतने पर कोतवाल लालकुआं को लाइन हाजिर कर दिया है, ये बड़ी कार्रवाई एसएसपी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर की है। बता दें की नैनीताल एसएसपी द्वारा कोतवाल फर्त्याल के लाइन हाजिर करने का आदेश जारी किया।
कोतवाल को दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज होने के बाद बोरा की गतिविधियों को लेकर लालकुआं पुलिस की सुस्ती भारी पड़ गई।
बता दें की आरोपी मुकेश बोरा एक सितंबर से फरार था। लालकुआं पुलिस आरोपी को पकड़ना तो दूर मजबूत साक्ष्य तक नहीं जुटा पाई। बीती 13 सितंबर को कोर्ट से उसे गिरफ्तारी से मिली अंतरिम राहत के दौरान उसके मोबाइल को पुलिस जब्त नहीं कर पाई। सिर्फ काठगोदाम के एक होटल के रजिस्टर में एंट्री होने के अलावा कोई ठोस सबूत लालकुआं पुलिस के पास नहीं था। मुकदमा दर्ज होने के बाद से लालकुआं पुलिस की कार्रवाई उच्च अधिकारियों की निगाह में संतोषजनक नहीं रही थी। हर कदम पर पुलिस की इस नाकामी का खामियाजा आखिरकार लालकुआं कोतवाल को भुगतना पड़ा। अंतरिम राहत की अवधि खत्म होने के बाद अल्मोड़ा से भी आरोपी बोरा के फरार होने की आशंका पुलिस को थी। ये आशंका होने के बावजूद बोरा पुलिस को चकमा देने में कामयाब रहा। शुक्रवार रात एसएसपी ने लालकुआं कोतवाल को लाइन हाजिर करने के आदेश कर दिए।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना