श्री गुरु रामदास जी सेवा ट्रस्ट निरंतर अपनी सेवा लोगों को दे रहा है बता दें की आज 18 सितंबर को एक जरूरतमंद मरीज को ट्रस्ट द्वारा व्हीलचेयर दी गई।
बता दें की पूज्य श्री सतगुरु दयाल मंदिर श्री नांगली साहिब ( मेरठ) द्वारा सेवा में दी जा रही है, व्हीलचेयर प्राप्त करने वाले मरीज सूरज का कुछ समय पूर्व इनका एक्सीडेंट हो गया था जिसके कारण से चलने फिरने में समर्थ हे और यह रुद्रपुर शहर में वॉकर से चलकर खिलौने बेचा करते हैं।
आज ट्रस्ट द्वारा व्हीलचेयर दी गई जिसके कारण मरीज सूरज को और भी ज्यादा मजबूती मिली अब वह और भी अच्छे से अपना काम कर सकेगा कोई भी उसे बेसहारा नहीं कहेगा। बता दें की ये श्री गुरु रामदास जी सेवा ट्रस्ट की 9वीं सेवा है इससे पहले भी जरूरत मंद लोगों को ट्रस्ट द्वारा सेवा दी गई है।
इस मौके पर श्री गुरु रामदास जी सेवा ट्रस्ट के सन्नी गाबा, पंडित जितेंद्र शर्मा, प्रदीप खालसा, लकी चीलाना, अलका अरोड़ा, ममता जीना, एडवोकेट कुलबीर सिंह ढिल्लो और इसके अलावा व्यापार मण्डल अध्यक्ष संजय जुनेजा, कोषाध्यक्ष संदीप राव, खबर पड़ताल ब्यूरो चीफ राजीव चावला, हैप्पी चौहान, साक्षी सक्सेना, विशाल कोली आदि मौजूद रहे।