Breaking News

काशीपुर में जल्द होगा पत्रकारों का विशाल सम्मेलन, देश व प्रदेश के पत्रकार करेंगे शिरकत..

Share

काशीपुर। सूबे के पत्रकारों के संगठन श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की काशीपुर कार्यकरिणी की घोषणा हो चुकी है। वरिष्ठ पत्रकार लवप्रीत सिंह सर्वसम्मति से अध्यक्ष व प्रदीप सिंह महामंत्री चुने गए है। जबकि संरक्षक मंडल की जिम्मेदारी वरिष्ठ पत्रकार शिवअवतार शर्मा व विकास गुप्ता को मिली है। अन्य पदों में वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश शर्मा, उपाध्यक्ष सिदार्थ शर्मा व अकरम चौधरी जबकि कोषाध्यक्ष भगीरथ शर्मा बने है। कानूनी सलाहकार एड अमरीश अग्रवाल को बनाया गया है। कार्यकारिणी में मोहम्मद अर्शी को सचिव व सुनील शर्मा एवं राशिम को कार्यकरिणी सदस्य बनाया गया है। उधर नई कार्यकारिणी को प्रदेशभर के पत्रकारों द्वारा बधाई दी गई। उधर अध्यक्ष लवप्रीत सिंह नें प्रदेश महामंत्री विश्वजीत नेगी और जिला अध्यक्ष राजीव चावला का आभार व्यक्त किया औऱ कहा कि जल्द ही कार्यकारिणी में और नए सदस्यों को जोड़कर विस्तार किया जाएगा। उधर महामंत्री प्रदीप सिंह नें बताया कि संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों के निर्देशन में जल्द ही एक विशाल सम्मेलन काशीपुर में आहूत किया जाएगा जिसमे देश व प्रदेश के पत्रकार शिरकत करेंगे।


Share