Breaking News

*”पटाखा गोदाम में लगी आग से हुआ भयंकर विस्फोट, कई मकान ध्वस्त होने से महिला-बच्ची समेत 4 की मौत, 6 गंभीर।*

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- एक के बाद एक बड़ी घटनाएं उत्तराखंड के पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में घटित हो रही हैं, बता दें की एक और बड़ी घटना हुई है जिसमे करीब 4 लोगों की मौत हो गई, घटना सोमवार की रात को हुई है, बता दें की फिरोजाबाद के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के गांव नौशहरा में पटाखा गोदाम में भीषण आग लगी जिसके बाद विस्फोट हो गया. धमाका इतना बड़ा था कि गोदाम ही नहीं, बल्कि आसपास के भी कई मकान ध्वस्त हो गए।

वहीं मकान के मलबे में दबकर चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से जख्मी है, इस हादसे में मरने वालों में एक महिला और बच्ची भी शामिल है. मौके पर पहुंची पुलिस और अग्निशमन दल ने घायलों को मलबे से बाहर निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया. रेस्क्यू अभियान अब भी जारी है।

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 

Khabar Padtal Bureau


Share