ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- एक और जहां उत्तराखंड की धामी सरकार महिलाओं को आगे बढ़ाने को लेकर तमाम दावे और वादे करती है लेकिन कहीं न कहीं महिलाओं को आज अपनी मांग रखने के लिए धरना प्रदर्शन का सहारा लेना पड़ रहा है ऐसा ही कुछ रुद्रपुर में आज देखने को मिला जहां अपनी मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा डीएम ऑफिस के बाहर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है, इन कार्यकर्ताओं की कुछ ज्यादा मांगे नहीं है।
बता दें की ऊधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर कलेक्ट्रेट गेट पर जिले भर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं धरने पर बैठी हैं इन कार्यकर्ताओं ने 18 हजार रुपये मानदेय, रिटायरमेंट पर दस लाख रुपये सहित अनेक मांग रखी।
उन्होंने कहा कि सरकार उनकी मांगों पर सुनवाई नहीं कर रही है। इस वजह से उनको सड़क पर उतरना पड़ा है। उन्होंने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना