ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- एक परिवार में राखी की खुशियां उस समय मातम में बदल गई जब एक नाबालिग बहन ने आत्महत्या कर ली, वह अपने भाई के राखी न बंधवाने को लेकर नाराज हो गई और ये खौफनाक कदम उठा लिया।
मामला उत्तर प्रदेश की औद्योगिक नगरी कानपुर का है जहां राखी के दिन एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां एक 14 साल की लड़की ने अपने भाई की वजह से दुखी होकर फांसी लगा ली है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने लड़की का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. घटना कानपुर के घाटमपुर में साढ़ थाना क्षेत्र के बैजूपुर गांव का है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक बैजूपुर गांव में रहने वाले शोभित (20) ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उसकी बहन करीब 6 साल छोटी है. किसी बात को लेकर कुछ दिनों से भाई बहन के बीच तानातनी चल रही थी. शोभित के मुताबिक राखी के दिन सुबह उसे मां को लेकर ननिहाल जाना था. जैसे ही वह तैयार होकर निकलने लगा, उसकी बहन ने कहा कि राखी बंधवा कर जाए. उस समय तो उसने कह दिया कि अभी भद्रा है, इसलिए वह लौटकर आने पर राखी बंधवाएगा।
पंखे के कुंदे से लटकर दी जान
इसके बाद वह तो मां को लेकर ननिहाल चला गया, लेकिन बहन ने ऊपर के कमरे में जाकर पंखे के कुंदे में दुपट्टा फंसाया और फांसी लगा लिया. ननिहाल से लौटने के बाद जब वह कमरे में गया और फंदे से लटकते शव को देखकर परिजनों को सूचित किया. पुलिस ने बताया कि फिलहाल पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. एसीपी रंजीत कुमार के मुताबिक शोभित ने ही घटन की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना